Even though everything from your mobile number to bank account now has to be linked to Aadhaar, Facebook will not be joining this list yet, as opposed to what many users got afraid of recently. After a test by the facebook in the country got users apprehensive, it clarified that it is only trying to encourage new users to use their real names, not link its users' accounts to their Aadhaar numbers.Watch this video for more details.
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि अब फेसबुक यूजर्स को अपने अकाउंट आधार से लिंक कराने होंगे। लेकिन आज फेसबुक ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि, भारत के किसी भी फेसबुक यूजर को अपना अकाउंट आधार से लिंक करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें की पिछले दिनों ऐसी खबरें चलाई जा रही थी कि नए यूजर्स को अपने आधार कार्ड से मिलते नाम के अनुसार फेसबुक आईडी बनानी होगी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |